बीकानेर।नयाशहर थाना इलाके में पिछले दिनों हुई फायरिंग की वारदात में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हे। इसमें एक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी शामिल है। थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि चार अगस्त को जस्सूसर गेट के बाहर बंगला नगर निवासी हनुमान सोनी पर की गई फायरिंग के मामले में विष्णु साध,रविन्द स्वामी व घनश्याम साध को गिरफ्तार किया है। जिनसे एक देशी कट्टा व घटना में काम में ली गई कार भी बरामद की है। सीओ सिटी दीपचंद की अगुवाई में थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण,एएसआई वेदपाल,कानि कैलाश,दिलीप कुमार ने कार्यवाही को अंजमा दिया। नया शहर थाना इलाके में रूपयों के लेनदेन को लेकर चार अगस्त की रात हनुमान सोनी पर जस्सूसर गेट के बाहर फायरिंग की गई थी।