बीकानेर। बीती रात जेएनवीसी थाना इलाके के गोल मार्केट में हुई चाकूबाजी में हुई युवक की हत्या के विरोध में गोल मार्केट विकास समिति से जुड़े सदस्यों ने एएसपी दीपक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। समिति से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि गोल मार्केट जेएनवीसी का मुख्य बाजार है। यहां देर रात तक ग्राहकों की भीड़ के साथ ही असामाजिक तत्व भी सक्रिय रहते हैं ऐसे में व्यापारियों द्वारा मार्केट में नियमित गश्त और मूर्ति सर्किल पर चौकी की मांग रखी गई है। इस दौरान मार्केट विकास समिति से जुड़े व्यापारी शामिल रहे ।