हनुमानगढ़ जिले के भगवान गांव निवासी कश्मीर में बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल की आज कश्मीर के कुलगांव में आतंकियों द्वारा हत्या करने से पूरे जिले में शोक की लहर है। जिले की नोहर तहसील के भगवान निवासी विजय बेनीवाल के पिता ओमप्रकाश अध्यापक हैं और विजय बेनीवाल की दो साल पहले कश्मीर में नोकरी लगी थी और विजय बेनीवाल की दो माह पहले ही शादी हुई थी। विजय की हत्या की खबर से ग्रामवासी स्तब्ध रह गए वहीं सूचना मिलने पर नोहर पुलिस भी गांव पहुंची वहीं ग्रामीणों सहित जिले के नागरिकों ने विजय की हत्या पर आक्रोश और दुःख जताते हुए बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने और कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग रखी है। अपने बेटे की हत्या पर मृतक के पिता ओमप्रकाश का कहना है कि जिस तरह कश्मीर में बाहर के लोगों को टारगेट किया जा रहा है उस तरह वहां काम करना आसान नहीं होगा और इसके लिए सरकार को कोई ठोस रणनीति बनानी चाहिए। वहीं इस मामले में हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद ने कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर ये सब हो रहा है और जहां तक गैर कश्मीरियों की सुरक्षा की बात है केंद्र इस मामले में उचित निर्णय लेगा।