बीकानेर | मुकाम धाम में चार दिवसीय मेला 23 सितंबर से शुरू होगा। यह मेला 26 तक सितंबर चलेगा। 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ मुकाम पहुंचेंगे। वे मुकाम में नवनिर्मित चौधरी भजनलाल बिश्नोई ने वाली की मूर्ति का अनावरण, नवनिर्मित स्टेज व सौंदर्यीकरण का उद्घाटन होता करेंगे। इस दौरान होने वाले बिश्नोई समाज के खुले अधिवेशन में उप राष्ट्रपति धनखड़ शिरकत करेंगे।मुकाम में विश्नोई समाज के प्रणेता जांभो जी का मंदिर है।इस मेले में विश्नोई समाज के लोग देश के अनेक भागों में बसे लोग हिस्सा लेंगे