बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर में चोरों का आतंक अब तक बना हुआ है। हर महीने होने वाली चोरियों के बीच इस बार चोरों ने शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य के निर्माणाधीन मकान ही सेंधमारी कर ली। मकान में हुई बिजली फिटिंग से कॉपर वायर निकालकर ले गए। आचार्य के बेटे मनीष आचार्य ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।मनीष ने बताया कि नौ अक्टूबर की रात बारह बजे से सुबह पांच बजे के बीच चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात की। चोरी की घटना के बाद मौके से एक मोटर साइकिल भी घर के बाहर ही मिली है। संभवत: किसी के आने से चोर ये मोटर साइकिल यहां छोड़कर भाग गए। ये बाइक भी पुलिस के हवाले की गई है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल राम विलास को सौंपी गई है।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।