बीकानेर । जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में शुक्रवार वार की रात एक आभूषण दुकान में अनोखे ढंग से चोरी की वारदात घटित हुई। चोरों ने पहले दुकान के ताले तोड़े परंतु अंदर रखी तिजोरी को खोल नहीं कर सके। नतीजतन, तीन क्विंटल वजनी तिजोरी ही उठा ले भागे। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दुकान में छः चोर घुसते हैं और दुकान में रखी तीन क्विंटल की तिजोरी को गाड़ी में डालकर उठा ले जाते हैं।चोरी की इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत है। दुकानदार तेजू सोनी ने गजनेर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित दुकानदार के अनुसार करीब तीन क्विंटल वजन की लोहे की तिजोरी में लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने रखे थे। इसके अलावा चोर जबकि काउंटर में रखे रूपये भी ले गए। सीसीटीवी में आधा दर्जन चोर दिखाई दे रहे हैं। चोर अपने साथ में चार पहिया वाहन भी लाए होंगे, क्योंकि तीन क्विंटल वजन की तिजोरी बिना मैन पावर व वाहन के उठाकर ले नहीं जाई जा सकती। गजनेर पुलिस को टूटी हुई तिजोरी पास ही के गांव सुरजडा में मिली है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।