बीकानेर। प्रदेश में बढ़ रही साम्प्रदायिक घटनाओं के बीच बीकानेर पुलिस प्रशासन द्वारा रविंद्र रंगमंच पर सद्भाव संध्या पेश कर देश और राज्य में बिगड़ रहे सामाजिक ताने बाने को सहेजने का संदेश देकर अनूठी मिसाल पेश की है कार्यक्रम की शुरुआत शायर इरशाद अजीज ने बीकानेर के गंगा जमुनी तहजीब से जुड़े कलाम सुना कर दर्शकों की दाद बटोरी। कार्यक्रम में गायक कलाकार अली गनी की जोड़ी ने बेहतरीन नगमे सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब पूरे देश में प्रसिद्ध है हमें इस सांप्रदायिक सौहार्द को संजोए रखना है। कार्यक्रम से पहले शहर में सामाजिक सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य से पब्लिक पार्क में स्थानीय कलाकारों ने अपनी कूंची से बनाए गए चित्रों के माध्यम से शहर के सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। देश की अनेकता में एकता का संदेश देने के लिए के सद्भावना दीवार का लोकार्पण शनिवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,आईजी ओमप्रकाश ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में एसपी अमित कुमार बुडानिया ने अतिथियों स्वागत करते हुए कहा कि चासनी के शहर के रूप में विख्यात बीकानेर की सांप्रदायिक सौहार्द की पूरे देश में मिसाले दी जाती है।इस शहर की यह पहचान बरकरार रहनी चाहिए। कार्यक्रम में बीकानेर के जाए जन्मे राजा हसन ने अपने गायकी के फन से वहां मौजूद लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके गाए वंदे मातरम पर दर्शकों ने भी ताल से ताल मिलाते हुए उनका साथ दिया। इस मौके पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,एसपी योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार,सीओ सदर पवन भदौरिया,सीओ सिटी दीपचंद,सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा,व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद, नया शहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण,कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा सहित पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।