Share on WhatsApp

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिह का धारा 370 को लेकर बड़ा बयान: इंदिरा गांधी स्वर्ग से आकर भी नहीं कर पाएंगी बदलाव

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिह का धारा 370 को लेकर बड़ा बयान: इंदिरा गांधी स्वर्ग से आकर भी नहीं कर पाएंगी बदलाव

बीकानेर। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बीकानेर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर समाज को बांटने और राजनीति में ध्रुवीकरण की पुरानी आदत का आरोप लगाया। उन्होंने धारा 370 को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि “यह प्रावधान अलगाववाद की जननी है। देश के मस्तिष्क मणि पर काले टीके की तरह था। इसके हटने से देश को एक नई दिशा मिली है, जिससे राष्ट्रीय एकता और अखंडता मजबूत हुई है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, “अगर इंदिरा गांधी की आत्मा स्वर्ग से उतर कर भी आ जाए तो वे भी धारा 370 को नहीं हटा पाएंगी ।”

 

*कांग्रेस पर ध्रुवीकरण का आरोप*

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर उन्होंने

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमेशा समाज को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करके सत्ता में आना चाहती है। यह पार्टी जनता के भरोसे को बार-बार तोड़ती रही है। लेकिन अब देश की जनता समझदार हो चुकी है और वह यह भलीभांति जानती है कि उसका भविष्य कहां सुरक्षित है।”

 

महाराष्ट्र चुनाव पर टिप्पणी

महाराष्ट्र चुनाव पर टिप्पणी करते हुए शेखावत ने कांग्रेस पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी पुरानी आदतों पर अड़ी हुई है और हर चुनाव में समाज को विभाजित करने का प्रयास करती है। उन्होंने राजस्थान मैं हुए उपचुनाव भाजपा की जीत का दावा किया है।

बाइट गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *