बीकानेर।लूणकरणसर के किसानों ने बुधवार को अपनी मांग को लेकर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने साल भर पहले डिमांड राशि भर चुके हैं लेकिन अभी तक किसानों के खेतों में बिजली नहीं पहुंची है। विभाग के अधिकारी कभी पोल की कमी का बहाना बनाते हैं तो कभी अन्य उपकरणों की कमी, राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री बीकानेर जिले से आते हैं इसके बावजूद भी किसानों को बिजली का सामान नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों की जायज मांग को लेकर आज मजबूरन किसानों के साथ बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करना पड़ा। कुंभकर्णी की नींद में सोये हुए विद्युत विभाग के आलाधिकारियों की आंखे खुल सके।