बीकानेर। लूणकरणसर थाना इलाके भारतमाला सड़क पर दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक ट्रक में फंसने के कारण एक ड्राईवर जिंदा जल गया। इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनगर-अमृतसर हाईव पर जैतपुर के पास एक ट्रक खराब हो गया था जिसे उसके ड्राईवर और खलासी ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी के देखते ही देखते दोनों ट्रकों ने भयंकर आग पकड़ ली। टक्कर के बाद एक ड्राईवर टक्कर के बाद ट्रक में ही फंस गया था। ट्रक चालक की जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गये जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।