Share on WhatsApp

राजस्थान: पुलिस कर्मियों का अपनी मांगों को लेकर ट्विटर अभियान,टाॅप 10 मे हुआ ट्रेंड

राजस्थान के पुलिसकर्मियों की ओर से एक बार फिर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। जहां शनिवार सुबह 7 बजे से ट्विटर पर #3600GP के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, राजस्थान पुलिस और अन्य जनप्रतिनिधियों को टैग कर अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर ट्वीट किए गए।यह ट्वीट भारत में ट्विटर ट्रेंडिंग लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गया और हजारों की संख्या में 3600 ग्रेड पे की मांग को लेकर ट्वीट और रिट्वीट किए गए हैं।राजस्थान के पुलिस कर्मियों की ओर से पिछले लंबे समय से अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया जा रहा है। राजस्थान के पुलिसकर्मी पिछले लंबे समय से उनकी वेतन ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर तृतीय श्रेणी कर्मचारी के समकक्ष 3600 किए जाने की मांग कर रहे हैं।इसके साथ ही डीपीसी से टाइम स्केल प्रमोशन को लेकर भी पुलिसकर्मियों की ओर से लगातार मांग की जा रही है। जिसे लेकर आज सुबह 7 बजे से एक बार फिर से ट्विटर पर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए यह ट्रेंड किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर पुलिस के जवान अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं, इसलिए राजस्थान के पुलिसकर्मियों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने बड़े ही रोचक तरीके से ट्वीट के साथ ही कुछ रोचक तस्वीरें भी पोस्ट की है, जिनमें ग्रेड पर 3600 करने और डीपीसी के तहत पदोन्नति करने की मांग को दर्शाया गया है। पुलिसकर्मियों ने अपनी मांगीं को कागज पर लिख लाठी पर चिपका कर या फिर अपना चेहरा न दिखाते हुए उलटे खड़े होकर कागज को हाथ में लेकर फोटो खींचकर उसे ट्विटर पर पोस्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *