बीकानेर/नोखा: बिजली विभाग द्वारा बिना शहर भर में बिना सूचना दिए बेवजह बिजली कटौती करने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों पूर्व नगरपालिकाधक्ष झंवर ने एस डी एम स्वाति गुप्ता को ज्ञापन देकर नोखा शहरी व ग्रामीण के फीडर अलग करने की मांग की थी,जिससे ग्रामीण क्षेत्र में फाल्ट आने पर भी शहरी उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़े।पालिकाध्यक्ष ने उस दिन बताया था कि बिजली की समस्या से सुधार नहीं हुआ तो 4अगस्त को आमरण अनशन किया जायेगा।आज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने पालिकाध्यक्ष के साथ रैली निकालकर जोधपुर विद्युत विभाग के एक्स ई एन व एस डी एम को दस सूत्री मांगों का संयुक्त ज्ञापन सौंप कर आमरण अनशन शुरू किया।नारायण झंवर ने कहा कि विद्युत समस्या का समाधान नहीं होगा तो वो तीन दिन तक खाना नहीं खाएंगे।