बीकानेर ।जय नारायण व्यास कालोनी पुलिस थाना में तीन तलाक़ का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने थाने में परिवाद पेश कर जयपुर निवासी अपने पति शाहिद अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया सीमा बागवान ने इस सम्बंध में बताया कि जयपुर सी स्कीम निवासी शाहिद अहमद के साथ उसका 1987 में विवाह हुआ था। जिससे उसके दो बच्चे भी है और बालिग है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने शादी के बाद उसके साथ मारपीट करता था लेकिन घर को बचाने के लिए उसने किसी को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया।प्रार्थिया ने बताया कि 3 जुलाई को उसके पास इलेक्ट्रिक माध्यम से दस्तावेज भेजे। जब प्रार्थिया ने दस्तावेज देखे तो पता चला की उसके पति ने उसे तीन तलाक़ का नोटिस भेजा है। दस्तावेज के तीसरे पेज पर लिखा था कि में शाहिद अहमद आपको तलाक देता हूं और अपने निकाह के बंधन से आजाद करता हूं। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके एवज में 25000 रूपए भी बैंक खाते में जमा करवा दिए और फोन करके एक साथ तीन तलाक दे दिया। प्रार्थिया ने बताया कि इस सम्बंध में उसने 14 अक्टूबर को थाने में परिवाद दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।