बीकानेर। नोखा के पूर्व प्रधान एवं पूर्व उप जिला प्रमुख श्री जेठाराम डूडी की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को जाट धर्मशाला में श्रद्धाजलि सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता श्री रामेश्वरानन्द महाराज और श्री रामपाल महाराज ने प्रभुनाम स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके पश्चात राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी एवं ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने श्री जेठाराम डूडी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। भाटी ने कहा कि श्री जेठाराम डूडी सदैव सिद्धांतों की राजनीति के पैरोकार रहे। उन्होंने सदैव ग्रामीणों के हित की आवाज उठाई। युवा जनप्रतिनिधियों को श्री जेठाराम डूडी के आदर्शों को समझना और इनका अनुसरण करना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. भीमराव अम्बडेकर फाउडेरेशन के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर, भेलू सरपंच धमाराम माकड, सीथंल के गणेशदान बीठू, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमसुख सारण, उरमूल डेयरी चैयरमैन नोपाराम जाखड, बिशनाराम सियाग, सुन्दर बैरड, पंचायत समिति सदस्य हजारीराम गेदर, पूर्व सरपंच कानाराम कूकणा, पार्षद सीतादान चारण देशनोक, पार्षद आनन्द सिंह सोढा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणसिंह, खारा सरपंच भैरुसिंह सिसोदिया, रमजान रंगरेज, पूर्व उप प्रधान पृथ्वीराज कूकणा, किशनाराम गोदारा सहित अनेक लोगों ने श्री जेठाराम डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित की।