बीकानेर नागौर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। मारवाड़ मूंडवा,नागौर के बीच हुए इस हादसे में लगभग 50 लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। सभी यात्री नोखा के दांवां गांव के रहने वाले हैं।सुबह लगभग 5 बजे सड़क हादसा हुआ बताया जा रहा है।सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक घायल ने बीकानेर में दम तोड दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को बीकानेर रेफर किया गया है। फिलहाल बीकानेर रैफर घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी रामदेवरा से झुंझला जा रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल चतराराम ने बीकानेर में इलाज के दौरान दम तोड दिया। घायलों की पहचानगीता,सुंदर, दुर्गा,सीता,संजू प्रियंका उगमाराम,हरिकिशन,मेघाराम, पुखराज,शार्दुल सिंह रेनू के रूप में हुई है।