Share on WhatsApp

गंदे पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग का किया घेराव

बीकानेर। गंदे पानी की समस्या को लेकर वार्ड नं 40 के लोगों ने रानी बाजार जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर एक्सईएन विजय वर्मा को ज्ञापन सौंपकर गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।पार्षद मांगीलाल व भाजपा नेता मोहन सुराणा के नेतृत्व में लोगों ने बताया कि रामपुरा वार्ड नंबर 40 की 19 और 20 नंबर में पिछले लंबे समय से लोगों के घरों में गंदे पानी आ रहा है जिससे बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग लोग बीमार पड़ रहे है। साथ ही नई पाईप लाइन डालने के लिए वार्ड पार्षद मांगीलाल ने विभाग को तीन माह पहले ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की। यहां वर्षों पुरानी पाईप लाइन है जो कुछ स्थानों फूट चुकी है तो कुछ स्थानों पर जमीन के अंदर गहराई में चली गई। जिसके कारण कई घरों में प्राप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है, जिन घरों में आ रहा है वह गंदा पानी आ रहा है। अपनी इन्हीं समस्याओं को लेकर वार्ड के वाशिंदों में रोष व्याप्त है। मोहन सुराणा ने बताया कि इन दो मांगों के अलावा तीसरी हमारी मांग यह थी कि नहरबंदी के दौरान विभाग ने पार्षद को टेंकर लोगों के घरों में डलवाये थी कि विभाग इसका पेमेंट कर देगा, लेकिन विभाग ने अभी तक पेमेंट नहीं किया । अपनी इन्हीं मांगों को लेकर वार्ड वासी एक्सईएन विजय वर्मा से मिले। एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर-अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। सुराणा ने बताया कि अगर 15 दिन बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो वार्डवासी आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *