निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी का गुरुवार को कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष ने बातचीत के दौरान कहा कि जनता की समस्या महापौर को दिखाई नहीं दे रही है उसको लेकर अवगत करवाएंगे और पुरजोर विरोध दर्ज कराएंगे। महापौर पर निशाना साधते हुए चेतना ने कहा कि बीकानेर की समस्या पर ध्यान दो और उन्हें धरातल पर लागू करें। मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की वे अब कागज पर नहीं धरातल पर दिखें। महापौर सिर्फ सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है और शिक्षामंत्री पर भी आरोप लगा रहे है जो गलत है। महापौर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। नेता प्रतिपक्ष जनता के मुद्दों के साथ महापौर का विरोध करेंगी। चेतना ने कहा कि शहर में नाले जाम पड़े हुए और बारिश के समय यह काम कर रहे है। उन्हें नालों की सफाई बारिश से पहले करनी चाहिए थी। शहर में खुले नाले पड़े है उन्हें कवर किया जाना चाहिए। चौधरी ने कहा कि प्राइवेट कंपनी ऑटो टिपर घरों से चार्ज कर रही है इसका विरोध किया जाएगा। शहर में जगह-जगह सड़के टूटी हुई और लाइट तथा साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है। उद्घाटन के अवसर पर महेन्द्र कल्ला व निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा मौजूद थे। इस दौरान पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी,रमजान, प्रतिनिधि युनूस खान, महेन्द्र बड़गुजर, प्रफुल्ल हटीला, अंजना खत्री, आजम अली, नितिन वत्सस आदि उपस्थित थे।