Share on WhatsApp

निगम की लापरवाही लोगों पर भारी: खुले नाले में बाइक सहित गिरे दो युवक

बीकानेर। शहर में जगह-जगह खुले पड़े नाले सीवर लाइन के लिए खोदे गड्ढे मौत के गड्ढे साबित हो सकते हैं। ऐसे ही खुले पड़े एक नाले में मंगलवार रात बरसात का पानी सड़क पर भरने से बाइक सहित दो युवक नाले में जा गिरे गिर गए। गनीमत रही आसपास खड़े लोगों ने इन्हें बचा लिया।बाद में जेसीबी की मदद से बाइक को बाहर निकाला गया।हादसा मंगलवार रात करीब 8 बजे मटका गली में हुआ। यहां बिना बेरिकेडिंग, साइन बोर्ड के खुले छोड़े नाले बारिश का पानी से सड़क पर इकट्ठा होने के चलते इसका पता नहीं चला। पास से गुजर रही एक मोटरसाइकिल इस नाले में जा गिरी। इससे मोटरसाइकिल सवार अब्दुला सादिक और उसका साथी नाले के पानी में समा गए। आस- पास के लोग दौड़कर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। इसमें दोनों युवक नाले से बाहर निकलते दिख रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद नाले में गिरी मोटरसाइकिल को बाहर निकाल जा सका। नगर निगम की लापरवाही के चलते कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *