बीकानेर।महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित आज सुबह राजपरिवार द्वारा जूनागढ़ में स्वर्गीय राजमाता सुशीला कुमारी जी की बैठक में शोक संतप्त परिवारजनों से शोक संवेदनाएं प्रकट करने पहुंची। महापौर ने स्वर्गीय राजमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बीकानेर पूर्व से विधायक तथा राजकुमारी सुश्री सिद्धि कुमारी, मधुलिका कुमारी तथा अन्य परिवारजनों से मुलाकात की। महापौर ने बताया की राजमाता के देहावसान के समय किसी पारिवारिक कारण से बीकानेर से बाहर होने के कारण वे अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाई। राजमाता का बीकानेर और राजस्थानी भाषा के प्रति लगाव चिरस्मरणीय रहेगा। महापौर ने कहा की इस बात का मलाल उन्हे आजीवन रहेगा की वे राजमाता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाई। महापौर सुशीला कंवर के साथ महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,पार्षद अनूप गहलोत,अशोक माली सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।