Share on WhatsApp

बजरी की खान धंसी, मकान की दीवार गड्ढ़े में समाई,कभी भी हो सकती हैं बड़ी जनहानि

बीकानेर। जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जहां एक और निचले इलाकों में पानी भरने जैसी समस्याएं आ रही है तो वहीं दूसरी ओर जमीन धसकने की खबरे भी सामने आई है। जिले के नोखा कस्बे के वार्ड नंबर 10 में रविवार सुबह बजरी की खान धंसने से गुलाबराम जाट के मकान की आगे की दीवार रामस्वरूप बिश्नोई के घर के पास बनी पानी की कुंडी और भी बजरी की खान में समा गई और वहां कई फीट गहरा गड्ढा हो गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह वार्ड नंबर 10 मैं तेज आवाज का धमाका हुआ। देखते ही देखते यहां बने हुए मकान जमींदोज हो गए गनीमत रही कि इस दौरान इन घरों में कोई भी मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था खदान धंसने से दो गलियों के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए और वहां गहरा गड्ढा बन गया है। बजऱी की एक अन्य स्थान पर भी उस स्थान से 50 फिट पास ही एक ओर खान धंस गयी जिसके कारण राजूराम राणा की मकान की दीवार मैं बड़ी दरारें आ गई है और मुख्य सडक़ पर गहरा गड्ढा हो गया है जिसके बाद वहां से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। कस्बे के हरिजन बस्ती वार्ड नं. 11 के पास ऐसी ही कई खाने है जहां पर पूरी तरह पानी भरा हुआ है । समय रहते यदि इन इलाकों को खाली नहीं करवाया गया तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *