बीकानेर । जिले के खाजूवाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 15 साल की नाबालिक बालिका के साथ कलयुग की पिता पिछले 2 वर्षों से उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था। तीन साल पहले अपनी मां को खो चुकी नाबालिग बालिका को उसी के पिता द्वारा जबरदस्ती करने की खबर जैसे ही लोगों को पता चली लोग अवाक रह गए। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पिता को गिरफ्तार करके जेल पहुंचा दिया गया है।पुलिस को शिकायत मिली कि खाजूवाला क्षेत्र के 38 वर्षीय पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को वहशीपन का शिकार बनाया। एक बार नहीं बल्कि पिछले दो साल से बार बार उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था। पुलिस को दी गई रिपोर्ट ने आरोप हैं कि पिछले 3 साल पहले मां का देहांत हो गया। इसके बाद पिता बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग बेटी ने अपनी आप बीती अपने चाचा को बताई और चाचा ने नाबालिग भाई के साथ जाकर पुलिस थाना खाजूवाला जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नाबालिग लड़की के चाचा ने पुलिस थाना खाजूवाला में रिपोर्ट दी हैं।
*एनसीआरबी ने कल ही जारी की थी रिपोर्ट*एनसीआरबी ने वर्ष 2000 में देश में हुए अपराधों के आंकड़े मंगलवार को जारी किए
प्रदेश में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं इसकी बानगी एनसीआरबी की ओर से जारी रिपोर्ट में साफ दिखाई देती है। राजस्थान राज्य को महिला अपराध के मामले में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।