बीकानेर। करमीसर में आवारा सांड ने घर के बाहर बैठे 60 वर्षीय वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सांड ने वृद्ध को पैरों से कुचल दिया। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर सांड को भगाया। परिजनों ने वृद्ध को एक पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में अस्पताल में भर्ती कराया। वृद्ध के दिमाग में गहरी चोट लगने के कारण आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना 29 मई की बताई जा रही है। करमीसर के वार्ड नंबर 23 निवासी रामेश्वर अपने घर के बाहर बैठा था।अचानक वहां आए सांड ने उस पर हमला कर दिया।टक्कर लगने के बाद वह नीचे पर गिर पड़ा।सांड उन्हें कुचलता हुआ आगे निकल गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर सांड को भागाया। परिजन घायल वृद्ध को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर आए जहां आज इलाज के बाद वृद्ध ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि रामेश्वर शरीर पर गहरी चोट लगी थी। जिस कारण उनकी मौत हो गई।