बीकानेर। अपनी 11 सूत्री मांगों की सरकार द्वारा अनदेखी करने से नाराज नर्सेज ने एक बार फिर धरना शुरू कर दिया है। नर्सिंग नेता धन्नाराम नैण अपने साथियों के साथ बुधवार को जयपुर में चल रहे प्रदेश स्तरीय धरने पर बैठे।नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज पिछले चार माह से आंदोलनरत हैं। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने 5 सितम्बर से सामूहिक हड़ताल पर जाने की चेतावनी सरकार को दी थी उसके बाद राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एक प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता होने के बाद हड़़ताल को स्थगित कर दिया था। नर्सेज कर्मियों को आश्वासन मिला था कि उनकी मांगे मान ली जाएगी। प्रतिनिधि मण्डल ने 15 दिन का समय मांगा। लगभग एक महीना गुजर जाने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से अनदेखी की जा रही है। अपनी जायज मांगों की अनदेखी से आहत होने के बाद नर्सेज नेता धन्नाराम नैण, राजेन्द्र राणा, और के.के. यादव एसएमएस अस्पताल के गेट नम्बर 3 पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। आमरण अनशन पर बैठने वाले तीनों नेता बीकानेर पीबीएम अस्पताल के नर्सेज कर्मचारी हैं। नर्सेज नेता धन्नाराम नैण राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक भी हैं।