Share on WhatsApp

श्रीडूंगरगढ़:सरकारी अस्पताल में हंगामा, 108 एम्बुलेंस कर्मी, मरीज के परिजन आपस में भिड़े, देखें वीडियो

बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में 108 एम्बुलेंस कर्मी के मरीज के परिजन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। गर्भवती महिला के साथ आए परिजन से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।वायरल वीडियो में मरीज के परिजन ओर 108 कर्मी के साथ तीखी नोंकझोंक को साफ देखा जा सकता है। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टॉफ ने थप्पड़ मारा, मोबाइल फोन तोड़ा और डंडा लेकर पीछे दौड़ा।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में स्टॉफ संवेदनहीनता के चलते मरीज की जान से खिलवाड़ की बात कही। परिजन सादिक भुट्टा ने बताया कि मंगलवार सुबह वे अपनी भुआ को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लेकर गए और भर्ती करवाया। पूरे दिन भर्ती के बाद रात को युवक की किसी बात को लेकर नर्सिंग कर्मियों से बहस हो गई। इस बात से गुस्साए मेडिकल स्टाफ ने मरीज रैफर कार्ड बनाकर बीकानेर भेज दिया। देर रात को पीबीएम पहुंचे और वहां महिला का सामान्य प्रसव हो गया । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आस पास के करीब 90 से अधिक गांवो के मरीज भी आते है और ऐसे में लगातार डॉक्टरों के नहीं मिलने की शिकायत भी आती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *