बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ के दशहरा मैदान पर भारतीय किसान संघ का महासम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। महासम्मेलन के दौरान प्रदेश के आए कृषि विशेषज्ञों ने फसल बीमा क्लेम से जुड़ी जानकारी किसानों के साथ साझा की, केंद्र व राज्य सरकारे द्वारा किसानों के लिए योजनाओं का किसान कैसे लाभ ले इस बारे में सम्मेलन में चर्चा की गई। महासम्मेलन के संयोजक तोलाराम जाखड़ ने कहा कि सरकार किसी की भी बने किसानों को योजनाओं का फायदा केवल कागज में मिलता है। किसान नेता तोलाराम जाखड़ ने कहा कि महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरुक करना है ताकि वे अपने हकों की लड़ाई स्वयं लड़ सके, उनकी समस्याओं पर मंथन व चिंतन के साथ समाधान भी हो। महासम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में पुख्ता जानकारी दी गई।किसान नेता जाखड़ ने कहा कि बात यदि केवल श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ही करें तो यहां के हालात बहुत खराब हैं। एक फाल्ट खराब होता है तो सात गांवों के फीडरों की लाइन कट जाती है। किसानों को 90 दिन तक कुछ नहीं मिलता और उसके बाद में आधा-अधूरा सामान देकर इतिश्री कर ली जाती है। फसल बीमा कम्पनियां भी नौटंकी का दूसरा रूप ही है। प्रीमियम के नाम पर किसानों से लूट और खराबे के बाद भटकाव के सिवाय कुछ नहीं मिलता। वही जैविक खेती के विशेषज्ञों ने किसानों से मुखातिब होते हुए कहा कि गाय आधारित खेती आज भी महत्वपूर्ण है। जैविक खेती अपनाकर यूरिया डीएपी पर निर्भरता कम कर किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। जैविक तरीके के से की गई खेती उत्पादों की आज बाजार में अच्छी खासी मांग है। रसायनिक खाद से हमारी जमीन बंजर होती जा रही है और साथ ही अत्यधिक रसायनों के उपयोग के चलते हमें केंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो रही है । सम्मेलन के आयोजक तोलाराम जाखड़ ने सभी अतिथियों का फूलमालाओं व साफा पहना कर स्वागत किया एवं सम्मेलन को सफल बनाने वाले हजारों किसानों का आभार जताया। भगवान बलराम और भारत माता के पूजन व ध्वजारोहण से शुरू कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलाराम चौधरी ने की व अतिथि रूप में प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर, प्रांत अध्यक्ष माणकराम पडिहार, प्रांत मंत्री व जिला प्रभारी ओमसिंह गोदारा, जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा, संभाग युवा प्रमुख शंभूसिंह राठौड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम में संघ के विभाग सघं चालक टेकचंद बरडिया का भी सानिध्य रहा।