बीकानेर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इस बार वरिष्ठ चिकित्सक खफा है। मंगलवार से इन चिकित्सकों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। ऐसे में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो सकती है। इस बार रेजिडेंट काम पर है और सीनियर डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे हैं।राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने इस कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। ऐसे में प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज टीचर मंगलवार सुबह से कार्य बहिष्कार करेंगे। आरएमसीटीए की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने जब कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया तो बीकानेर में डॉक्टर्स ने बैठक की। आरएमसीटीए के अध्यक्ष डॉक्टर बी. के . गुप्ता, डॉक्टर विवेक समोर, डॉक्टर बिनोद छींपा के साथ सभी ने लंबित मांगों के लिए कार्य बहिष्कार पर सहमति दी। इसके बाद प्राचार्य को इस निर्णय का पत्र भेजा।मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ट्रेन से पटियाला जा रहे थे। रास्ते में कार्य बहिष्कार की सूचना मिली, वो सूरतगढ़ में ट्रेन से उतरे और कार से बीकानेर लौटे। कॉलेज पहुंचकर आपात बैठक बुलाई। सेवाएं सुचारू रखने के लिए जिम्मेदारियां बांटी गई है। इस बैठक में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य, डॉ.सुरेन्द्र वर्मा, डॉ.एन एल महावर सहित एचओडी मौजूद रहे।
पीबीएम में डॉ.अनिता पारीक और डॉ.सुरेन्द्र वर्मा सभी आउटडोर का राउंड लेंगे। प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी टीबी चेस्ट आउटडोर सहित दूसरे काम देखेंगे। डॉक्टर एनएल महावर ऑफिस का काम देखेंगे। डॉक्टर रेखा आचार्य हॉस्पिटल और कॉलेज में जांच का काम देखेंगी।