Share on WhatsApp

बीकानेर भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी पूर्व से सिद्धि पश्चिम से जेठानंद व्यास पर जताया भरोसा

बीकानेर भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी पूर्व से सिद्धि पश्चिम से जेठानंद व्यास पर जताया भरोसा

PRESS RELEASE–2nd List of BJP candidate for General Election to the Leiglsative Assembly of Rajasthan on 21.10.2023_11zon

आखिरकार आज बीजेपी ने अपने 83 प्रत्याशियो की सूची जारी कर दी है। इस में बीकानेर से चार नाम शामिल हैं जिसमें बीकानेर पूर्व में सिद्धि कुमारी, पश्चिम से जेठानंद व्यास, नोखा में बिहारी बिश्नोई व लूणकरणर में सुमित गोदारा को टिकट दिया गया है। बता दें कि बीकानेर पूर्व में सिद्धि कुमारी तीन बार की एमएलए हैं तथा पश्चिम में इस बार हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *