बीकानेर।जैन कॉलेज चौराहे पर स्कूली बच्चियों से भरी मैजिक व स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गई। जिसको हॉस्पिटल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान टाटा मैजिक में ही.सौ. रामपुरिया विद्या निकेतन की स्कूली बच्चियां थी। गनीमत रही कि स्कूली छात्राओं में से किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो गोगागेट की तरफ से आई थी व भीनासर की ओर जा रही थी। टाटा मैजिक हंसा गेस्ट की तरफ से आई थी व पांच नंबर रोड़ की ओर जाने के लिए घूम रही थी। इसी दौरान दोनों में भिड़ंत हो गई। हादसे में टाटा मैजिक चालक गंगाशहर निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई को चोट लगी है। वहीं, स्कॉर्पियो नूरसर के शौकत अली की है। जिसका ड्राईवर उस्मान चला रहा था। स्कॉर्पियो चालक उस्मान को पुलिस थाने ले गई।हादसे की सूचना मिलने पर सीओ सदर शालिनी बजाज ने पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायल छात्राओं के कुशल क्षेम पूछा और डाक्टरो से छात्राओं के इलाज के बारे में जानकारी ली।