बीकानेर।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में तोलियासर पैदल यात्री की हत्या के मामले को लेकर श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपति ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर हत्या में शामिल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिकिशन मांडण ने बताया कि 9 सितंबर को सांवरमल पुत्र औंकारमल निवासी कालूबास की निर्ममता से हत्या कर दी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हमारी मांग है कि पुलिस मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करें। मृतक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा दिया जाए अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 14सितंबर से श्री डूंगरगढ़ में सर्व समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।