बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टर-मरीज के परिजन आपस में भिड़ गए। मरीज को देखने में ज्यादा टाइम लगने पर एक मरीज के परिजन ने ट्रोमा सेंटर में हंगामा मचा दिया। सूचना मिलने पर ट्रोमा सेंटर में मौजूद नर्सिग स्टाफ,सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचें मौके तब तक युवक भाग गया। ट्रोमा सेंटर में शाम आठ बजे मरीजों की भीड़ जमा थी। सेंटर मे रेजिडेंट डॉक्टर मरीज देख रहे थे। इस दौरान एक मरीज के साथ आए लोगों में से एक युवक ने रेजिडेंट डॉक्टर से बहस करना शुरू कर दिया। युवक का कहना था कि डॉक्टर मरीज को चेक करने में काफी वक्त लगा रहे है। इस बात को लेकर युवक जोर-जोर से बोलने लगा। रेजिडेंट डॉक्टर ओम प्रकाश ने मरीज के परिजन को समझाया कि पहले गंभीर रूप से घायल मरीज को देखकर आपके साथ आए मरीज को देखता हूं ,यह जवाब सुनकर मरीज का परिजन रेजिडेंट डॉक्टर बैठे हुए उलझ गया और हाथापाई पर उतर आया। घटना के बाद गुस्साए रेजिडेंट डॉक्टर्स ट्रोमा सेंटर की बिल्डिंग में इकठ्ठा हो गए और प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी।इसके बाद आक्रोशित रेजिडेंट डॉक्टर, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पीके सैनी सहित रेजिडेंट डॉक्टर सदर थाने पहुंचे आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।