Share on WhatsApp

रामेश्वर डूडी को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया जाएगा शिफ्ट,देर रात एसएमएस अस्पताल पहुंचे गहलोत

कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी को एसएमएस अस्पताल से एयर लिफ्ट करते हुए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।आज मंगलवार सुबह 10:00 बजे उन्हें मेदांता अस्पताल के लिए ले जाया जाएगा। इससे पहले देर रात जोधपुर से जयपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे।एसएमएस अस्पताल में रामेश्वर डूडी की मेडिकल अपडेट लेने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शुभ संकेत इस बात को लेकर है कि समय पर उनका ऑपरेशन हो गया। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि काफी बड़ा क्लॉट था। जिसे टाइम रहते निकाल दिया गया है. ऑपरेशन के बाद बिना किसी सपोर्ट के शरीर के बाकी अंग बराबर काम कर रहे हैं।बीपी, किडनी, हार्ट सही तरीके से काम कर रहे हैं. इससे लगता है कि उनके स्वास्थ्य में इंप्रूवमेंट है।अब आगामी ट्रीटमेंट के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे रामेश्वर डूडी को मेदांता शिफ्ट करेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि उन्हें जल्द स्वस्थ करें।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि न्यूरो की समस्या में समय लगता हैं लेकिन ठीक हो जाते हैं।वहीं डॉ अचल शर्मा ने बताया कि रामेश्वर डूडी की सेहत स्टेबल है, मंगलवार को वेंटिलेटर पर एयर लिफ्ट किया जाएगा।इसके लिए न्यूरो सर्जन मेदांता से यहां पहुंचेंगे और उन्हें यहां से लेकर जाएंगे. वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ ही उन्हें मेदांता ले जाया जाएगा।फिलहाल सभी पैरामीटर सही चल रहे हैं।फिलहाल डूडी वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में न्यूरोसर्जरी विभाग के मेडिकल आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *