Share on WhatsApp

शाह की फटकार के बाद एक्शन में आई राजस्थान बीजेपी, लोकसभा चुनाव को लेकर आज बुलाई कोर कमेटी की बैठक

बीकानेर। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। गौरतलब रहे कि

बीकानेर में मंगलवार को पार्क पैराडाइज होटल में भाजपा पदाधिकारी की क्लस्टर बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह से बीकानेर लोकसभा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से चूरू लोकसभा क्षेत्र की तैयारी के बारे में सवाल पूछा।इस पर तीनों मंत्री अमित शाह को संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर शाह भड़क गए और उन्होंने यह कह दिया कि मंत्री हो इसलिए समय नहीं दे पा रहे हो क्या? यह सुनते ही बैठक में मौजूद बीजेपी के नेताओं में सन्नाटा पसर गया। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी जम्मू गए हैं। मैं राजस्थान आया हूं। हम तैयारी में लग गए हैं। लेकिन आप क्यों नहीं? केंद्रीय गृहमंत्री ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कमेटी गठन नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद संबंधित जिलों के मंत्रियों को तुंरत कमेटी गठित कर उनके ऑफिस को सूचित करने के निर्देश भी दिए गए। शाह ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतना चाहते हैं। इसके लिए वे किसी भी कीमत पर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है। प्रदेश की 25 सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों को साफ निर्देश हैं कि किसी भी लोकसभा सांसद के खिलाफ यदि थोड़ी भी सत्ता विरोधी लहर है तो उसकी जानकारी कर उसे तुरंत प्रभाव से खत्म करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *