Share on WhatsApp

निगमीकरण का विरोध : रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

 

बीकानेर। आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आहवान पर आज पूरे देश मे एकता दिवस के रूप मे रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा देश की रक्षा से जुड़े सभी 41 आयुध कारखानों का निगमीकरण के विरोध मे अपना विरोध दर्ज करवाया ।

इस क्रम मे आज मंडल रेल प्रबधक कार्यालय के मैन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया इस को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने कहाँ के केंद्र मे बैठी ये तानाशाही सरकार सरकारी तंत्र को निजी हाथों मे रही है देश की रक्षा आयुध कारखानो को निजी हाथों मे सौपना का निर्णय बड़ा ही दुखदाई है ।

 

इस कारखानों मे काम करने वाले लगभग 70 हजार केंद्रीय कर्मचारियों ने इस विरोध मे हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है सरकार द्वारा इन कर्मचारी के संगठनों से कोई बातचीत नही की जा रही है बल्कि आयुध कारखानों मे कार्यरत कर्मचारियों के आंदोलन ( हड़ताल) को दबाने के लिए उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही एवं दमनकारी नीतियों अपनी जा रही है इस विरोध मे रेल कर्मचारी इन सभी कर्मचारियों के साथ कंदे से कन्धा मिलकर इस लड़ाई मे इनके साथ खड़ा है केंद सरकार के इस निर्णय का कठोर शब्दो मे निदा करती है।

इसी विरोध को नैशनल जोइन्ट कमेटी फोर एक्शन ( NJCA) के तत्वाधान मे आज पूरे देश मे 8 जुलाई को एकता दिवस के रूप मे बनकर सरकार की इस निजीकरण का विरोध पूरे देश मे हो रहा है ।

कॉम ब्रजेश ओझा ने कहाँ के केंद्र सरकार अपने अधीन समस्त विभागों को जो निजी हाथों मे दे रही है इस के लिए केंद्रीय कर्मचारी अपनी एक जुटता के साथ मिलकर इसका विरोध करेगे देश का दुर्भाग्य है कि आज रक्षा जैसा विभाग के अधीन आयुध कारखाने का निजीकरण होना बड़ा ही गंभीर मुद्दा है जो की सरंक्षा के लिए उचित नही है।

 

रेल के समस्त कर्मचारी उन सभी कारखाना कर्मचारियों के साथ इस लड़ाई मे साथ खड़े है केंद्र सरकार अपने विभाग भारतीय दूर संचार विभाग, भारतीय रेल, ओर अब रक्षा विभाग के अधीन आयुध कारखाने का निजीकरण कर देश के युवाओ और आने वाली युवा पीढ़ी के लिए बड़ा ही संघर्ष शील वातावरण तैयार कर रही है। ओर उन्हें गुलामी की ओर धकेल रही है

सिर्फ कुछ नामचीन घराने ही इस देश पर राज करे ऐसी स्थति तैयार की जा रही है। इस निजीकरण निगमीकरण का ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन पुर जोर विरोध कर इसकी निदा करती है अगर समय रहते केंद्र सरकार अपनी इस नीतियों से कर्मचारियों के पालन पोषण पर वार करेगे तो देश के सभी केंद्रीय कर्मचारी इसका पूरे देश मे एक पट पर आकर विरोध करेंगे जिस आज आगाज हो गया है।बीकानेर मंडल की सूरतगढ़, हनुमानगढ़ , भटिंडा, हिसार, सिरसा, सादुलपुर, चुरू,रतनगढ़, लालगढ़ ,बीकानेर

इस विरोध मे कॉम विजय श्रीमाली, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, गणेश वशिष्ठ, दिनेश सिंह, मुस्ताक अली, भैरोरत्न, गुमान राम ,फ़िरोज़ खान, पवन बीकानेरी , शिवानंद ,मोहम्मद आमीन, संजीव मालिक, आशु सोलंकी, प्रभाकर गहलोत , सुधाकर शर्मा, निरंजन , किसान गोदारा,नंदू, मांगीलाल, सोहन लाल, जितेंद्र विश्कर्मा, राजेंद्र चंदेला, अरुण गहलोत,अश्वनी पांडे, वेद प्रकाश दीन दयाल, अमरनाथ, आनंद मोहन ,महावीर ,मोहम्मद हसन,लालचंद सेवानिवृत्त आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *