बीकानेर।जलदाय विभाग के निजीकरण करने के सरकार के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की । कर्मचारियों का कहना है कि सरकार बनते ही जलदाय विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों पर निजीकरण की गाज गिराई है।जलदाय विभाग को आरडब्ल्यूएसएससी कंपनी को ठेके पर दिया जा रहा है। यह कंपनी पहले से कर्ज में डूबीं हुई है।सरकार ने विभाग को निजीकरण करने के फैसले का हम विरोध करते हैं। अगर सरकार अपना आदेश वापस वापस नहीं लेती है तो जलदाय विभाग कर्मी पूरे प्रदेश में पानी की सप्लाई रोककर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
बाइट – जयगोपाल जोशी, प्रदेश महामंत्री , राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी महासंघ।