बीकानेर नगर निगम की अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही आज भी जारी रही। रविवार को नगर निगम का दस्ता जब पवनपुरी पहुंचा तो इलाके में हलचल मच गई। निगम की अतिक्रमण रोधी टीम ने पवनपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान जेसीबी मशीन के द्वारा दुकानों व मकानों के बाहर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान निगम आयुक्त गोपालराम बिरधा सहित कई अधिकारी व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। निगम की कार्यवाही का कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन भारी संख्या में होमगार्ड के जवानों के मौजूदगी के चलते किसी की एक न चली।