Share on WhatsApp

बीकानेर में बुलडोजर की सियासत: भाजपा नेता का घर ढहाया, पीड़ित भाजपा नेता बोला “आज मेरा घर टूटा है,कल तुम्हारा गुरुर टूटेगा”

बीकानेर में बुलडोजर की सियासत: भाजपा नेता का घर ढहाया, पीड़ित भाजपा नेता बोला “आज मेरा घर टूटा है,कल तुम्हारा गुरुर टूटेगा”

बीकानेर। जिले के राजेरा गांव में बुधवार को जिला प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के तहत बड़े पैमाने पर निर्माण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान भाजपा नेता और बीकानेर संभाग संयोजक सोशल मीडिया सेल, बीजेपी कोजूराम सारस्वत के घर को भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया। उनके घर की दीवार, एक कमरा और शौचालय को गिरा दिया गया। प्रशासन ने इस अभियान के तहत राजेरा गांव के लगभग 80 मकानों को ध्वस्त कर दिया।इस घटना के बाद भाजपा नेता कोजूराम सारस्वत ने सोशल मीडिया पर अपने टूटे हुए घर का वीडियो साझा किया। वीडियो में उन्होंने इस कार्रवाई का जिम्मेदार राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को ठहराया। उन्होंने सीएम भजनलाल सहित केबिनेट मंत्री को अपनी पोस्ट में टैग करते हुए लिखा, आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरूर टूटेगा।भाजपा नेता सारस्वत ने केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा पर आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गई है। उन्होंने इसे मनमानी बताते हुए प्रशासन और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। स्थानीय निवासियों ने भी इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और इसे अन्यायपूर्ण बताया।इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है वहीं, प्रशासन का कहना है कि यह अभियान सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाया गया था।इस मामले को लेकर कोजूराम सारस्वत ने बताया कि मैं विधानसभा चुनाव में श्री डूंगरगढ़गढ़ से चुनाव लड रहे ताराचंद सारस्वत के साथ था। लूणकरणसर में ब्राह्मण वोटर की अच्छी खासी निर्णायक भूमिका हैं ऐसे में सुमित गोदारा नाराज हो गए। इससे पहले के चुनाव में मैं ही सुमित गोदारा का प्रचार-प्रसार संभाल रहा था। तब गोदारा जीत गए थे और सारस्वत चुनाव हार गए थे।भाजपा नेता के अपनी ही सरकार के मंत्री पर आरोपों के बाद केबिनेट मंत्री भी जनता के निशाने पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *