बीकानेर।पीएम मोदी आज बीकानेर आ रहे है। जहां पर वो चार किलोमीटर लंबा रोड रोड़ शो करेंगे। पीएम विशेष विमान से 5बजे नाल सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे । वहां से सड़क मार्ग द्वारा जूनागढ पहुंचेंगे। पीएम मोदी के रोड़ शो को लेकर भाजपा कने भी तैयारियां पूरी कर ली है। इस दौरान बीकानेर की सातों सीटों के भाजपा प्रत्याशी भी मोदी के साथ रहेंगे। जिला प्रशासन भी व्यवस्था में जुटा है। रोड शो को लेकर एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि मोदी के रोड शो जिस मार्ग से गुजरेगा उस क्षेत्र को नो एंट्री जोन घोषित किया गया है। मोदी के दौरे को लेकर पुलिस ने कड़ा सुरक्षा चक्र अपनाया है करीब 1400 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहेंगे।रास्ते को बेरिकेडिंग कर बंद किया गया है। पीएम के दौरान पूरा शहर नो फ्लाइंग जोन होगा। इस दौरान प्रशासन के अलावा अन्य कोई भी ड्रोन,हॉट एयर बैलून,गुब्बारा आदि उड़ानें पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई ऐसा कार्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि रोड़ शो के रूट को लेकर रोड शॉप के दौरान मार्ग में आने वाले सभी दुकानों और घरों में रहने वाले लोगों के बारे मेंके लोगों से भी जानकारी जुटाई गई है।