कोरोना से उबर रहे देश के लोगो को पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें परेशान कर रही है । सौ रुपए के पार पहुंची तेल की कीमतों ने लोगो का तेल निकल दिया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 37 पैसे की वृद्धि की। सरकार ने डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं करके आम आदमी को राहत प्रदान की है।तेल कंपनियों ने 63 दिन पहले यानी 4 मई से पेट्रोल डीज़ल के दाम में वृद्धि शुरु कर दी थी. पिछले 63 दिन में पेट्रोल 9.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 9.27 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमते 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना तय माना जा रहा है।