बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं का पहाड़ खड़ा हो रखा है। पीबीएम अस्पताल के जनाना और मरदाना वार्ड में खराब पारी लिफ्ट से मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल के मुखिया खराब पड़ी लिफ्ट को रोजाना का होना बता कर पल्ला झाड़ने में लगे है। पीबीएम अस्पताल के जनाना व मर्दाना वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर लगाई लिफ्ट वर्तमान समय में नकारा पड़ी है। जनाना वार्ड की लिफ्ट पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है,लेकिन पीबीएम प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली। बीमार या गर्भवती महिलाओं को स्ट्रेक्चर ट्रॉली पर लेटाकर रैम्प द्वारा ले जाया जा रहा है। ऐसे में बीमार महिला व उनके परिजन को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। रैम्प भी जगह-जगह से टूटा हुआ पड़ा है जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अधिकतर स्ट्रेक्चर ट्रॉलियां खराब पड़ी है, कुछ के पहिये नहीं है तो कुछ जाम हुई पड़ी है। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी का कहना है कि लिफ्ट आए दिन खराब रहती है फिर सही करवा दी जाती है। बहरहाल पीबीएम अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से मरीज अब हर रोज परेशान होने को मजबूर है।