बीकानेर । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा देशनोक नगर पालिका क्षेत्र में 4.50 करोड़ रुपये लागत की सी.सी. सड़कें स्वीकृत की गई हैं। 11 कि.मी. से अधिक लम्बाई में बनने वाली यह सड़कें देशनोक के विभिन्न मोहल्लों, महत्वपूर्ण केन्द्रों एवं लिंक रोड़ों को जोड़ने में बहुत उपयोगी साबित होंगी।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि स्थानीय आमजन एवं जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुसार सड़क की आवश्यकता एवं महत्व के अनुरूप 11 सी.सी. रोड़ स्वीकृत करवाई गई हैं। इनमें (1) सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य नापासर रोड़ से सोवा मार्ग वाया केसरदेसर मार्ग रेगर श्मशान के अन्य लिंक रोड़ तक 81.35 लाख रुपये की लागत से 2.0 कि.मी., (2) सी.सी. सड़क पुलिस स्टेशन से नखत बन्ना मन्दिर तक वाया अन्य लिंक रोड़ तक 61.02 लाख रुपये लागत से 1.5 कि.मी., (3) सी.सी. सड़क नायकों के चौक से ओसवाल श्मशान तक वाया अन्य लिंक रोड़ तक 21.16 लाख रुपये की लागत से 0.5 कि.मी., (4) सी.सी. सड़क पाबू खेजड़े से तेलियान खंदेडे तक 44.74 लाख रुपये की लागत से 1.1 कि.मी., (5) सी.सी. सड़क आई.डी.एस.एम.टी. की विभिन्न लिंक रोड़ का कार्य 44.67 लाख रुपये की लागत से 1.0 कि.मी., (6) सी.सी. सड़क भोलानाथ छात्रावास से पुराना बिजली बोर्ड ऑफिस तक वाया अन्य लिंक रोड़ 61.01 लाख रुपये की लागत से 1.5 कि.मी., (7) सी.सी. सड़क मनुज देपावत सर्किल से गौशाला होते हुये खेल स्टेडियम तक 40.68 लाख रुपये की लागत से 1.0 कि.मी., (8) सी.सी. सड़क जलदाय विभाग से कैलाश बोरड़ के घर तक 12 लाख रुपये की लागत से 0.295 कि.मी., (9) सी.सी. सड़क माणक जी अग्रवाल के घर से राठी कुआं होते हुये नापासर रोड़ तक 30.30 लाख रुपये की लागत से 0.745 कि.मी., (10) सी.सी. सड़क वार्ड नम्बर 1 की विभिन्न लिंक रोड़ों का कार्य 16.27 लाख रुपये की लागत से 0.40 कि.मी., (11) सी.सी. सड़क वार्ड नम्बर 2 की विभिन्न लिंक रोड़ों का कार्य 40.67 लाख रुपये की लागत से 1.0 कि.मी. शामिल हैं।
मंत्री भाटी ने बताया कि विगत 3 वर्ष 6 माह में देशनोक नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में सड़क निर्माण कार्य उनकी प्राथमिकता पर रहे हैं। पूर्व में भी करोड़ों रुपयों की लागत से सी.सी. सड़कों का जाल क्षेत्र के अधिकांश मोहल्लों तक पहुंच चुका है तथा आज स्वीकृत हुई इन सड़कों के निर्माण से शेष बचे हिस्से में भी सी.सी. रोड़ निर्माण पूर्ण होने की आशा है जिससे क्षेत्रवासियों को न केवल आवागमन में सुविधा होगी वरन वर्षा के समय जल भराव की स्थिति एवं डामर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या से भी निजात मिलेेगी।
ऊर्जा मंत्री ने देशनोक में सड़कों के विकास के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव का आभार व्यक्त किया है। देशनोक नगर पालिका क्षेत्र में इन सी.सी. सड़कों के स्वीकृत होने की खबर से खुशी की लहर है। नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मुंधड़ा सहित विभिन्न पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने इन सड़कों की स्वीकृति पर प्रसन्नता जताते हुये ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया है।