बीकानेर: नगरीय कर बकायादारों पर निगम ने कार्यवाही करते हुए सात बिल्डिंग्स को सीज किया है। इन कांपलेक्स मालिकों को बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी नगरीय कर नहीं चुकाने पर निगम की टीम ने इन काम्प्लेक्स को सीज किया है। जानकारी के अनुसार यूडी टैक्स बकाया होने की वजह से तीन जगहों पर बिल्डिंग सीज की गई है। इनमे स्टेशन रोड पर पार्वती काम्प्लेक्स तोलियासर भैरूंजी गली के पास स्थित सागर गारमेंट्स,केईएम रोड व स्टेशन रोड पर भी कुछ व्यावसायिक परिसरों को सीज की किया गया है। वहीं राजीव गांधी मार्ग पर, पुरानी जेल के सामने, तथा गंगाशहर क्षेत्र में नियम विरुद्ध निर्माण कार्य होने पर चार बिल्डिंग्स को सीज किया गया है।इस दौरान निगम सचिव हंसा सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी, होमगार्ड्स जवान मौजूद रहे।