Share on WhatsApp

प्रदेश में मान ‘soon’ , बीकानेर वासियों को करना पड़ेगा इंतजार

बीकानेर।प्रदेश में गर्मी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है। जुलाई के प्रथम सप्ताह मैं जहां में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाता था, वहीं इस बार मानसून तय समय से 20 दिन देरी से प्रभावी होगा ।जिसकी चलते आमजन को भीषण गर्मी के कहर का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और उमस से राहत की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं के संचार के बाद 10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में मानसून के आगे बढ़ने तथा सक्रिय होने के लिए परिस्थिति अनुकूल बताया है।विभाग का मानना है, कि 10 और 12 जुलाई को उदयपुर की जिले में भारी बारिश भी हो सकती है। हालांकि बीकानेर वासियों को अभी बारिश के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा।मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान कुछ दिनों बाद में मानसून बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 11 से 15 जुलाई के बीच ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान , बीकानेर, चूरू, , भरतपुर, पाली और श्रीगंगानगर ,नागौर में फलोदी दर्ज किया गया है।इन सभी जिलों में तापमान 42 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया है. बीती रात सर्वाधिक तापमान पाली में 33.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *