बीकानेर। महाजन में कीटनाशक के सेवन से एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। नाबालिग के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाजन के वार्ड नंबर 52 निवासी नाबालिग ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। परिजनों को पता चलने पर वे उसे लूणकरणसर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से उसे डाक्टरों ने बीकानेर रेफर कर दिया। पीबीएम अस्पताल में आज सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया । फिलहाल मृतक के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।