बीकानेर। अशोका हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर परिजन मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ परिजनों की वार्ता हुई लेकिन कुछ बिंदुओं को लेकर बात नहीं बन पाई है। मंगलवार को बीजेपी के नेताओं ने समझौता तो करवा दिया, लेकिन आज सुबह से मृतका के परिजन अपनी मांगों को लेकर मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए, जिसमें कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल की अगुवाई में जिला प्रशासन के साथ पहले दौर की वार्ता हुई परिजन कुछ बिंदुओं को लेकर सहमत नहीं होने के चलते वार्ता बेनतीजा रही। खबर लिखे जाने तक दूसरे दौर की वार्ता जारी है।