Share on WhatsApp

बीकानेर पूर्व जिलाध्यक्ष शशिकांत शर्मा सहित कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

बीकानेर। लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज चौथी बार बीकानेर भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन के बाद रविन्द्र रंगमंच के समीप ही एक जनसभा रखी गई। इसमें प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा भाजपा ने ठाना है अबकी बार रिकॉर्ड मतों से बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल को विजय बनाना है।उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीकानेर वासियों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के दिग्गजों को उखाड़ फेंकने का काम किया है, और अब लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित है। ऐसे में वे सभी से आह्वान करते है कि अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करें।उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक सफल और विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल को सर्वाधिक वोटों से जीताकर चौथी बार संसद में भेजना है । तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने के बाद भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने सत्ता में आते ही पेपर माफियाओं के लिए एसआईटी का गठन कर दिया और अब तक 65 से अधिक लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी। भाजपा अपने वो सभी वादे पूरे करेगी जो जनता से किए है। पश्चिमी दिल्ली से सांसद व प्रदेश लोकसभा चुनाव सहप्रभारी प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन में अन्तर्राष्ट्रीय जगत में भारत की मजबूत छवि बनकर उभरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *