मां मेरा क्या कसूर था… मेरी तो अभी आंखें भी नहीं खुली थी। ना मुझे इस दुनियादारी की कोई समझ। लेकिन आपने मेरे साथ ये क्या कर दिया। मुझे यूं किसके भरोसे मरने के लिए क्यों छोड़ दिया। काश! नवजात बालक की मां यदि उसके सामने होती तो वो कुछ इस तरह से अपनी मां से सवाल करता।
पीबीएम के पीडियाट्रिक अस्पताल की पार्किंग में एक नवजात बालक मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल में सफाई कर्मी चन्द्र मोहन पार्किंग की सफाई कर रहा था अचानक उसे बच्चे के रोने की आवाज आई आसपास देखने पर उसे पिलर के पास कपड़ों में लिपटा हुआ बच्चा मिला। उसने इसकी सूचना नर्सिंग स्टाफ के राकेश प्रजापत को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे राकेश प्रजापत बच्चे को उठाकर आईसीयू में ले गए। जहां बच्ची को प्रारंभिक उपचार देने के बाद पीआईसीयू में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।