बीकानेर। कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषक उपहार योजना के तहत जारी ई-कूपन में पुरस्कार निर्धारण के लिए लॉटरी बुधवार प्रातः 11 बजे कृषि उपज मंडी के मीटिंग हॉल में डिजिटल माध्यम से निकाली जाएगी।
कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा ने बताया कि जिन किसानों द्वारा 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2022 तक बीकानेर खंड के अधीन बीकानेर व चूरू जिले की 12 कृषि उपज मंडी समितियों में ई-नाम पोर्टल के माध्यम से विक्रय की गई कृषि जिन्सों पर जारी ई-विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर जारी कूपनों के आधार पर लॉटरी का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत खंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार राशि 30 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार राशि 20 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है।