
लूनकरणसर तहसील के कपुरीसर ग़ांव में युवक की हत्या कर शव दफनाने का मामला सामने आया है। कपुरीसर निवासी द्वारकाप्रसाद पुत्र चोरुलाल जाट के घर के पास बाड़े में चोरुलाल का शव गाड़ा हुआ मिला। सूचना के बाद सीओ लूनकरणसर, एसडीएम लूनकरणसर ओर थानाधिकारी कालू मौके पर पहुँचे ओर मृतक की पत्नी की निशानदेही पर शव को तीन घण्टे की खुदाई के बाद निकाला गया। कालू थानाधिकारी रजीराम ने बताया कि उनको इतला मिली कि कपुरीसर ग़ांव में एक युवक की हत्या कर शव को बाड़े में गाड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के पिता चोरुलाल ने बताया कि उसकी पुत्रवधू मनोज देवी ने उसके बेटे और अपने पति द्वारकाप्रसाद की 25 दिन पहले हत्या की है और शव को जमीन में गाड़ दिया। पुलिस ने जेसीबी ओर ग्रामीणों की मदद से तीन घण्टे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलावा ओर मोर्चरी में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।