बीकानेर। जिले के खाजूवाला की दंतौर रेंज के 20KLD क्षेत्र में मूंगफली का दाना गले में फंसने से तीन मोरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मोर बीमार हो गए । घटना बीएसएफ की रचनी पोस्ट के पास की है। बीएसएफ के जवानों द्वारा वन विभाग को सूचित करने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन मृत मोरों को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी, जबकि घायल मोरों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेस्क्यू सेंटर में भर्ती कराया गया।इस दौरान सहायक वन संरक्षक रविंद्र सिंह जोधा और दंतौर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी भारवेंद्र सिंह मौजूद रहे।