
बीकानेर। जिले के नोखा के केड़ली गांव के सरकारी स्कूल में बने कुंड की पट्टियां टूटने से तीन मासूम बालिकाओं की मौत के मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस हादसे को लेकर धरना लगातार तीसरे दिन जारी है, लेकिन प्रशासन और परिजनों के बीच वार्ता बेनतीजा रही।अब पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने बीकानेर की ओर पैदल कूच करने का ऐलान किया है, जहां कल बड़े प्रदर्शन की तैयारी है।इस घटना के विरोध में आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी समर्थन में कल बीकानेर पहुंचेंगे। वहीं, नोखा विधायक सुशीला डूडी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है।नोखा में धरना स्थल पर बीकानेर सीओ सिटी संत श्रवणदास और नोखा सीओ हिमांशु शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।